Women Empowerment In Hindi-इन बातों में महिलाये रहती हैं पुरुषों से आगे
Women Empowerment In Hindi–इन बातों में महिलाये रहती हैं पुरुषों से आगे-महिलाओं में बहुत सारी ऐसी विशेषताए होती हैं, जो उन्हें जन्म के पहले ही मिल जाती हैं.ऐसा कालांतर में हुए महिलाओं की क्षमता के बदलाव से हुआ हैं .बहुत सारी ऐसी खूबी उनके DNA में ही शामिल हो जाती हैं. विज्ञान में हुए बहुत सारे Research इसका जीता जागता प्रमाण हैं. ये तो रही है बात विज्ञान की पर आज से कई से सालो पहले आचार्य चाणक्य ने महिलाओं से संबंघी बहुत सारे गुणों और खूबियों को पहले ही अपनी Chanakya Niti में लिख दिया था.
Meaning Of Women Empowerment In Hindi-महिला सशक्तिकरण
Women Empowerment से जुड़ी हुयी, आचार्य चाणक्य की ये कही बाते, आज विज्ञान भी अपने शोध के जरिये से मानता हैं. आज के इस Post में हम वीमेन एम्पावरमेंट से जुड़ी हुई कुछ खास बातों पर चर्चा करेंगे और महिलाये किस तरह से और किस वर्ग में पुरुषों से आगे हैं, आचार्य चाणक्य जी की नीति के जरिये से पता करेंगे.
Women Empowerment In Hindi
श्लोक
स्त्रीणां दि्वगुण आहारो बुदि्धस्तासां चतुर्गुणा।
साहसं षड्गुणं चैव कामोष्टगुण उच्यते।।
इस श्लोक के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने महिलाओ को प्रबंधन के गुण को उनके जन्मजात गुणों में से एक बताया हैं, साथ ही ये भी बताया हैं कि महिलाये पुरुषों के अपेक्षा में ज्यादा भोजन का ग्रहण करती हैं, क्युकी महिलाओं की शारीरिक बनावट के हिसाब से उन्हें कैलोरी की जरुरत पुरुषों के अपेक्षा ज्यादा पड़ती हैं.
इस के साथ साथ इस श्लोक में आचार्य चाणक्य जी ने महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान कहा हैं क्योकि विपरीत परिस्तिथियों में जहाँ पुरुष साहस और त्वरित निर्णय से कार्य करता हैं ,वही महिलाये विपरीत परिस्तिथियों में धैर्य और समझदारी से कार्य को करके सफल हो जाती हैं.
ये अपवाद का विषय रहा है कि महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा कम साहसी माना गया हैं, जबकि आप सनातन धर्म का इतिहास उठा कर देख ले जिसमे महिलाओं की वीर गाथाये भी अधिक संख्या में देखने को मिलेगी .इसी लिए आचार्य चाणक्य ने अपने श्लोक के माध्यम से ये भी बताया हैं कि महिलाये जिनके पास धैर्य और समझदारी गुण के साथ-साथ साहस भी पुरुषों के अपेक्षा 6 गुना होता हैं.इसके साथ ही आचार्य चाणक्य ने महिलाओं में प्रेम के लिए पुरुषों की अपेक्षा प्रेम की भावना ज्यादा बताई हैं.