Mesh Rashi In English-अपनी शर्तों पर जीने वाले होते हैं मेष राशि के लोग
Mesh Rashi In English-अपनी शर्तों पर जीने वाले होते हैं मेष राशि के लोग-किसी व्यक्ति की राशि उसके गुण,स्वाभाव,और उसके व्यक्तित का आईना होती हैं और मेष राशि के जातको में ये गुण अधिक होते हैं .मेष राशि के ग्रह का स्वामी मंगल होता हैं .मंगल ग्रह को पराक्रम और उत्साह लाने वाला माना जाता हैं .इसी कारण से मेष राशि के लोग अपने जीवन में नयी ऊर्जा का संचार करते ही रहते हैं.
Mesh Rashi In English
Mesh Rashi को English में Aries (एरीज) कहा जाता हैं.
अपनी शर्तों पर जीने वाले होते हैं मेष राशि के लोग
मेष राशि के लोग बहुत त्रीव गति से कार्य करने वाले होते हैं.मैश राशि के जातक अधिक आशावादी और खुद पर नियंत्रण रखने वाले होते हैं. क्योकि राशि चक्र में इनकी राशि सबसे पहले आती हैं, इस लिए ये बहुत ही नटखट और मासूम भी होते हैं .इस राशि का प्रतीक मेढ़ा पशु होता हैं .जो बहुत ही निडर और साहसी होता हैं. मेष राशि के जातको में अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करना आता हैं ,इस लिए ये अपना जीवन अपनी शर्तों के साथ ही निडर हो कर जीते हैं
चुकीं इस मेष राशि के जातक किसी भी कार्य तो त्रीव गति से करते हैं, इस लिए इस राशि के जातको में धैर्य की कमी देखने को मिलती हैं. जिसकी वजह से अक्सर ये अपने लक्ष्य तक पहुंच कर भी उसको भेद नहीं पाते हैं, पर इनको इसकी जरा भर की निराशा नहीं होती हैं .ये फिर उठ खड़े होते हैं ,और अपने लक्ष्य की प्राप्ति में लग जाते हैं. अपनी निराशा और गुस्से को बहुत जल्दी भूलने वालों में से एक मेष राशि के जातक होते हैं.
Mesh Rashi In English
भावना तो इनमे कूट कूट कर भरी होती हैं, बिलकुल बच्चो की तरह व्यव्हार करते हैं ,और किसी भी बात अपनी शक्तिशाली प्रतिक्रिया देतें हैं .पर इनका मक़सद हमेशा अच्छा होता हैं .इनकी भावनात्मक व्यवहार और बचपना लोगो को इनकी तरफ आकर्षित करता हैं .ये बहुत ही अच्छे और साहसी मित्र होते हैं. बस अगर इनमे थोड़ा धैर्य और कूटनीति ज्ञान आ जाये तो ये एक महान नेता भी बन सकते हैं.
किसी भी काम को करने में जल्दी और धैर्य में कमी इनकी असफलता का कारण भी बनती हैं. मेष राशि के लिए छोटे समय के कार्यों को जल्द से जल्द ख़तम करने में बहुत ही माहिर होते हैं, पर लब्मे समय के कार्यों में इनका मन नहीं लगता हैं. जिसकी वजह से इनका ये कार्य सही से नहीं हो पाता हैं, जिसे उन्हें असुविधा होती हैं .अपने कार्यों को पूरा करने के लिए इनको हमेशा मोटिवेशन की जरुरत पड़ती रहती हैं, क्योकि अधिक समय लेने वाले कार्यों में इनकी रूचि नहीं होती हैं. इस वजह से ऐसे कार्यों को उनके लक्ष्य तक नहीं पंहुचा पाता हैं.
बचपना होने के कारण ये रोमांटिक कम ही होते हैं, पर जैसे जैसे ये रिश्तों को समझते जाते हैं ,वैसे वैसे ये भावनात्मक रूप से अपने साथी से जुड़ते चले जाते हैं. साथ ही इन्हे अपनी साथी से प्रेम की बहुत अपेक्षा होती हैं.